-पार्क, शीतल पेय जल की व्यवस्था व सुलभ शौचालय की होगी व्यवस्थाहावड़ा : लिलुआ मतवाला चौरास्ता इलाके का शीघ्र ही सुंदरीकरण किया जायेगा. हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य विभाष हाजरा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि दल ने मौके का मुआयना किया. प्रतिनिधि दल में अग्रसेन सेवा समिति ट्रस्ट के चेयरमैन बासुदेव टिकमानी, तृणमूल नेता रियाज अहमद, शिक्षक सरोज श्रीवास्तव, प्रवीर राय चौधरी व अन्य मौजूद रहे. तृणमूल नेता श्री अहमद ने बताया कि मतवाला चौरास्ता इलाके में लिलुआ ब्रिज के पास करीब 10 कट्ठा भूमि है, जो फिलहाल बेकार पड़ी हुई है. वहां कूड़ा-करकटों का अंबार लगा हुआ है. इस इलाके को विकसित करने की योजना है. इसके तहत यहां पार्क, सुलभ शौचालय, शीतल पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है. वहीं, मतवाला चौरास्ता पर भगवान अग्रसेन की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि उक्त भावी योजना को लेकर अग्रसेन सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से रुचि दिखायी गयी है. अग्रसेन सेवा समिति ट्रस्ट के लिखित अनुरोध पर, निगम आयुक्त कार्यालय से जारी निर्देश पर बुधवार को उक्त प्रतिनिधि मंडल यहां पहुंचा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
लिलुआ मतवाला चौरास्ता का होगा सुंदरीकरण, प्रतिनिधि दल ने लिया जायजा (फो पेज चार)
-पार्क, शीतल पेय जल की व्यवस्था व सुलभ शौचालय की होगी व्यवस्थाहावड़ा : लिलुआ मतवाला चौरास्ता इलाके का शीघ्र ही सुंदरीकरण किया जायेगा. हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य विभाष हाजरा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि दल ने मौके का मुआयना किया. प्रतिनिधि दल में अग्रसेन सेवा समिति ट्रस्ट के चेयरमैन बासुदेव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement