कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को देश के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं, पर कोलकाता नगर निगम ने उनकी इस महत्वाकांक्षी योजना को सिरे से नकार दिया है. बस्ती विभाग के मेयर परिषद स्वपन समद्दार ने स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि इस योजना को लागू करना संभव ही नहीं है. श्री समद्दार ने बताया कि केंद्र ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत निगम को 14 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है, जिसके तहत महानगर की बस्तियों में 35 हजार शौचालय तैयार करने को कहा गया है. योजना के अनुसार यह शौचालय पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली बनाने होंगे. केंद्र के दिये गये अनुदान के अनुसार एक शौचालय के निर्माण के लिए केवल चार हजार रुपये दिये गये हैं. पर जिस प्रकार के शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया है, वैसा एक शौचालय बनाने में 70-80 हजार रुपये का खर्च आयेगा. इस स्थिति में हमारे लिए केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान के अनुसार चलना संभव नहीं है. हमारे लिए राज्य सरकार की सबार शौचागार परियोजना ठीक है, जिसके तहत राज्य सरकार एवं निगम के संयुक्त अनुदान से शौचालय का निर्माण किया जाता है.
Advertisement
स्वच्छ भारत अभियान पर निगम ने साधा निशाना
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को देश के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं, पर कोलकाता नगर निगम ने उनकी इस महत्वाकांक्षी योजना को सिरे से नकार दिया है. बस्ती विभाग के मेयर परिषद स्वपन समद्दार ने स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि इस योजना को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement