कोलकाता : पवन कुमार बंसल एवं अश्वनी कुमार के केद्रींय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिये जाने पर तृणमूल सांसद सौगत राय ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर कीचड़ लग चुका है.
उनका इस्तीफा देर से उठाया गया कदम है. श्री राय ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से उन दो मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही थी. भ्रष्टाचार से संबंधित सभी मुद्दों पर तृणमूल कांग्रेस उनका विरोध कर रही थी. तृणमूल सांसद ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा तो दिया, पर इसमें थोड़ी देरी हो गयी.
उनके चेहरे पर कीचड़ लग गया. गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे पवन कुमार बंसल व अश्वनी कुमार ने विपक्ष के भारी दबाव के चलते शुक्रवार रात केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.