कोलकाता : अवैध पार्किंग के मुद्दे पर कोलकाता पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्ववाले कोलकाता नगर निगम के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. निगम का पार्किग विभाग पुलिस पर अवैध पार्किग को रोकने में सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रहा है.
विभागीय मेयर परिषद सदस्य राजीव देव ने तो कोलकाता पुलिस के आला अधिकारियों को यह तक कह डाला कि अगर पुलिस अवैध पार्किग को बंद करने में रुचि नहीं रखती है, तो निगम अपने स्तर पर इसे बंद करने का प्रयास करेगा.
हालांकि महानगर में अवैध पार्किग के मुद्दे पर बराबर निगम व पुलिस की बैठक होती है. दिखावे के लिए एक-दो बार अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन उसके बाद स्थिति पहले जैसी ही हो जाती है. पिछले दिनों एक बार फिर इस विषय पर कोलकाता पुलिस के साथ निगम की बैठक हुई. बैठक में श्री देव ने पुलिस अधिकारियों को अवैध पार्किग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. श्री देव का कहना है कि हम लोग पुलिस से बराबार शिकायत करते रहते हैं.
नौ स्थानों पर हो अवैध पार्किग के सबूत के रूप में फोटो तक पेश किया है. पर, पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अभी भी राउडन स्ट्रीट, चितरंजन एवेन्यू, वूडलैंड अस्पताल के सामने अवैध पार्किग जारी है.
श्री देव ने इस बार सख्त तेवर अपनाते हुए कोलकाता पुलिस के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर पुलिस ने अवैध पार्किग को नहीं रोका, तो इन इलाकों को फ्री पार्किग जोन घोषित कर दिया जायेगा. मेयर परिषद सदस्य का दावा है कि अवैध पार्किग के कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. इस स्थिति को हम लोग और अधिक बरदाश्त नहीं कर सकते हैं. निगम के खजाने का पैसा किसी अन्य की जेब में जाये, यह नहीं हो सकता है.