23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशांति की आशंका से जीआरएसइ का चुनाव स्थगित

कोलकाता: गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसइ) की सभी सात यूनिटों में आठ अक्तूबर को होनेवाला चुनाव अशांति व हंगामे की आशंका के कारण अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियंस द्वारा जारी नोटिस में भी हंगामे की आशंका जतायी गयी थी, इसलिए उत्सवों के माहौल […]

कोलकाता: गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसइ) की सभी सात यूनिटों में आठ अक्तूबर को होनेवाला चुनाव अशांति व हंगामे की आशंका के कारण अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य सरकार के रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेड यूनियंस द्वारा जारी नोटिस में भी हंगामे की आशंका जतायी गयी थी, इसलिए उत्सवों के माहौल को ध्यान में रखते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया गया.

श्रमिक संगठन जीआरएसइ लिमिटेड वर्कमैंस यूनियन के अध्यक्ष कमल तिवारी ने आरोप लगाया है कि चुनाव का स्थगित होना श्रमिकों के हितों के खिलाफ है. श्री तिवारी के अनुसार श्रमिकों के हित व भलाई की आवाज उठाने के लिए जीआरएसइ में कोई भी मान्यता प्राप्त यूनियन गंभीर नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा व बकरीद को ध्यान में रख कर बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से यह फैसला लिया गया है, क्योंकि उत्सवों के कारण अदालतें बंद रहेंगी और इस फैसले को अदालत में चैलेंज करने का समय नहीं मिलेगा. जीआरएसइ के स्थायी श्रमिक आरोप लगाते हैं कि सत्तारूढ़ दल के संरक्षण प्राप्त समाजविरोधी तत्व अक्सर उन्हें धमकाते रहते हैं. केंद्र सरकार के इस संस्थान में काम करनेवाले आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव प्रक्रिया को विफल बनाने के लिए बकायदा समाजविरोधी तत्वों को तैनात किया गया है. जीआरएसइ वर्कमेंस यूनियन ने संस्थान की इस स्थिति के खिलाफ आंदोलन करने के साथ-साथ अदालत का दरवाजा खटखटाने का भी फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें