कोलकाता: सड़क पर होटल के पास खड़े एक व्यापारी के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन कर भागने वाले बदमाश को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम उत्तम मंडल (20) बताया गया है. वह उत्तर 24 परगना के गोपाल नगर का रहनेवाला है.
उसके पास से पुलिस ने रुपये से भरा बैग व जरूरी कागजात भी बरामद किया है. डीसी (पोर्ट) वी सोलोमन निशा कुमार ने बताया कि हावड़ा के गोलाबाड़ी से काम के सिलसिले में अनिल शुक्ला नामक एक व्यापारी महानगर के नॉर्थ पोर्ट इलाके में आकर रूके थे. रात को अनिल एक होटल के पास बैग लेकर खड़े थे. अचानक उनके हाथ से बैग छीन कर एक युवक भाग निकला. घटना के समय पास खड़े पुलिस कर्मियों को उसने इसकी जानकारी दी.
अनिल ने पुलिस कर्मियों को बैग के अंदर एक लाख रुपये व कुछ जरूरी कागजात मौजूद होने की बात कहीं. जिसके बाद कुछ दूर तक युवक का पीछा करते हुए पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से पुलिस ने छीना गया बैग बरामद कर लिया है. पूछताछ में उत्तम ने पुलिस को बताया कि वह गोपाल नगर का रहने वाला है. इसके पहले भी उसने छोटी-मोटी छिनताई की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. घटना के बाद पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्डो को खंगाल रही है.