ऐसे कर्मचारियों के बोनस में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. जबकि 24-35 हजार तक के बेसिक सैलरीवाले कर्मचारी को दी जानेवाली अग्रिम राशि को 3200 रुपये से बढ़ा कर 3500 रुपये कर दिया गया है.
इसके अलावा पेंशन धारकों का बोनस 1500 रुपये से बढ़ा कर 1700 रुपये किया गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि मुसलिम समुदाय के राज्य सरकार के कर्मचारियों को बोनस व अग्रिम राशि 15 जुलाई से पहले (ईद से पहले) प्रदान की जायेगी, जबकि बाकी कर्मचारियों को पूजा के पहले बोनस दिया जायेगा. बोनस व अग्रिम राशि में हुई वृद्धि से राज्य सरकार पर 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च का बोझ बढ़ेगा.