फोटो पेज चार पर कोलकाता. 63 वीं आल इंडिया रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) की शुरुआत बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के गॉर्डेनरीच स्थित बी एन आर ऑफिस क्लब में हुई. चैंपियनशिप काउदघाटन दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और एसइआरएसए (दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक राधेश्याम ने किया. उदघाटन कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक डी कामिला, चीफ पर्सनल ऑफिसर और मुख्य कार्मिक अधिकारी एसइआरएसए के प्रेसिडेंट मनोज पांडे, एसइआरएसए के जनरल सेक्रेटरी व डिप्टी सीएओ(जी) तनुजा ठाकुर के साथ विभिन्न विभागों के प्रधान मुख्य अधिकारी मौजूद थेे. दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन की 14 महिला और पुरुष टेबल टेनिस टीमें हिस्सा ले रही हैं. 190 की संख्या में भाग ले रहे खिलाडि़यों में महिला खिलाडि़यों की संख्या 30 जबकि पुरुष खिलाडि़यों की संख्या 90 है. चैंपियनशिप में भाग ले रहे प्रमुख पुरुष खिलाडि़यों में एसइआर के अरविंद नंदी, सौम्याजीत सरकार, पूर्व रेलवे के शौभिक बनर्जी, एसआर के प्रभाकरन जबकि महिला खिलाडि़यों में दक्षिण पूर्व रेलवे की अनिंदीता चक्रवर्ती और मेट्रो की श्रेया घोष हैं. कार्यक्रम में खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक राधेश्याम ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे हमेशा ही खेल को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहा है.
Advertisement
ऑल इंडिया रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू
फोटो पेज चार पर कोलकाता. 63 वीं आल इंडिया रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) की शुरुआत बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के गॉर्डेनरीच स्थित बी एन आर ऑफिस क्लब में हुई. चैंपियनशिप काउदघाटन दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और एसइआरएसए (दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक राधेश्याम ने किया. उदघाटन कार्यक्रम में दक्षिण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement