इसी बीच वह दुर्घटना का शिकार हो गया. गंभीर हालत में उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वह काफी नशा करता था. शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि राजकुमार दास पोर्ट ट्रस्ट का कर्मचारी था. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी उससे अलग हो गयी थी. उसकी 11 वर्ष की बेटी भी है. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
Advertisement
स्टंट दिखाने में बास्कल ब्रिज से गिर कर मौत
कोलकाता. शराब के नशे में स्टंट (करतब) दिखाने के दौरान बास्कल ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त राजकुमार दास (45) के रूप में हुई है. वह पोर्ट इलाके के कार्ल मार्क्स सरणी का रहनेवाला था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बास्कल ब्रिज के पूर्वी छोर पर […]
कोलकाता. शराब के नशे में स्टंट (करतब) दिखाने के दौरान बास्कल ब्रिज से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त राजकुमार दास (45) के रूप में हुई है. वह पोर्ट इलाके के कार्ल मार्क्स सरणी का रहनेवाला था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बास्कल ब्रिज के पूर्वी छोर पर देर रात 2.30 बजे के करीब एक व्यक्ति स्टंट कर रहा था. ब्रिज जब खुल कर ऊपर की तरफ जा रही थी, उसी समय वह दौड़ कर उसे पार करने की कोशिश कर रहा था.
सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत
कोलकाता. सड़क दुर्घटना में कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गयी. मृतक का नाम जमीनुल हक (40) है. वह कोलकाता पुलिस के स्पेशल ब्रांच में कांस्टेबल था. छुट्टी में वह बीरभूम के नलहाटी में अपने घर गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement