इस घटना के बाद किसी तरह खुद की आंखों में पानी डाल कर लोगों की मदद के बाद वह मानिकतल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था. इस घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल का दौरा करने पर जांच कर्मियों को वहां सड़क पर कहीं भी मिर्च पाउडर गिरा हुआ नहीं मिला. विश्वजीत के आंखों की मेडिकल जांच करायी गयी, लेकिन रिपोर्ट में भी उसकी आंखों में मिर्च पाउडर का अंश नहीं मिला. इस दौरान जांच में उससे विश्वजीत से सख्ती से पूछताछ की गयी. जिसके बाद वह टूट गया और सारी घटना को पुलिस के सामने रख दिया. पुलिस का कहना है कि जांच में उसके बयान के आधार पर पता चला कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस अब विश्वजीत को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी.
Advertisement
बेलियाघाटा से बरामद हुए छिनताई के 4.10 लाख रुपये
कोलकाता: महानगर के कांकुड़गाछी क्रॉसिंग पर विश्वजीत पात्र की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उसके पास मौजूद चार लाख 10 हजार रुपये से भरा बैग छीनने के मामले में देर शाम पुलिस ने शिकायतकर्ता विश्वजीत पात्र के बेलियाघाटा स्थित घर से ही सारे रूपये बरामद कर लिये. इससे पहले शिकायतकर्ता विश्वजीत पात्र (40) ने […]
कोलकाता: महानगर के कांकुड़गाछी क्रॉसिंग पर विश्वजीत पात्र की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उसके पास मौजूद चार लाख 10 हजार रुपये से भरा बैग छीनने के मामले में देर शाम पुलिस ने शिकायतकर्ता विश्वजीत पात्र के बेलियाघाटा स्थित घर से ही सारे रूपये बरामद कर लिये.
इससे पहले शिकायतकर्ता विश्वजीत पात्र (40) ने मानिकतल्ला थाने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में पुलिस को उसने बताया कि वह एक गैर सरकारी कंपनी में नॉर्थ कोलकाता का कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करता है. सोमवार दोपहर को रुपये कलेक्शन कर कलकत्ता विश्वविद्यालय टीचर्स क्वार्टर के पास से वह कांकुड़गाछी के सीआइटी रोड क्रॉसिंग के रास्ते दफ्तर जा रहा था. विश्वजीत का आरोप था कि अचानक सीआइटी रोड क्रॉसिंग के पास किसी ने उसकी आंख में मिर्च पाउडर फेंक कर उसके पास से रुपये से भरा बैग छीन लिया और भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement