18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता : इमारत का व्यापारी ही निकला डकैती का मुख्य आरोपी

कोलकाता. बड़ाबाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट में गत 26 मई को एक पांच मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले में कुख्यात डकैतों के गिरोह ने एक ज्वेलरी व्यापारी के दफ्तर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पोस्ता थाने की पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी. कुछ दिनों में मामले की […]

कोलकाता. बड़ाबाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट में गत 26 मई को एक पांच मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले में कुख्यात डकैतों के गिरोह ने एक ज्वेलरी व्यापारी के दफ्तर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पोस्ता थाने की पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी. कुछ दिनों में मामले की जांच अपने हाथों में लेते हुए लालबाजार के डकैती विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान इस घटना के साजिशकर्ता व मुख्य आरोपी चंदन जैन को गिरफ्तार किया है. वह बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित उसी मकान में रहता है. पेशे से वह ज्वेलरी के पत्थरों के व्यापार से जुड़ा है.

मामले पर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से उज्वल घोष नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में उसके साथ इस वारदात में शामिल उदय भट्टाचार्य, प्रसेनजीत पाल, रवि मंडल और शुभजीत सीद उर्फ दीप नामक अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. चंदन के इस मामले में जुड़े होने को लेकर पुलिस सूत्रों ने बताया कि इमारत में रहने के कारण इस इमारत में कहां कैमरे लगे है और कहां से भागना आसान होगा, इसकी पूरी जानकारी चंदन को पहले से थी.

दफ्तर के मालिक हनुमान बुच्छा के धंधे पर काफी दिनों से उसकी नजर थी, लिहाजा उसने अपने जान पहचान के युवकों को पूरी जानकारी देकर डकैती की साजिश रची. इस दौरान डकैतों को यह भी बता दिया कि किस समय दफ्तर में कौन मौजूद रहता है, और कब दफ्तर में जेवरात ज्यादा मौजूद रहते है. जिससे डकैतों को वारदात को अंजाम देने में आसानी हो सके. इन घटना का मास्टर प्लान तैयार कर घटना के दिन वह खुद दर्शक की भूमिका में था. घटना के दिन लोगों के साहस से पकड़े गये उज्वल घोष नामक एक आरोपी से पूछताछ में पुलिस को सारी घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद से चंदन भागा हुआ था. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत में पेश करने पर उसे आठ जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें