18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बद्रीनाथ यात्रा बहाल हुई

देहरादून. बद्रीनाथ यात्रा पांच दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को बहाल हो गयी क्योंकि इस प्रसिद्ध मंदिर को जाने वाली टूटी सड़क की मरम्मत हो गयी है. सिखों के धर्म स्थल हेमकुंड साहिब से लौटते वक्त 80 श्रद्धालु घंघरिया में फंस गये थे जिन्हें हेलीकॉप्टर से निकाला गया.चमोली जिले के मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने […]

देहरादून. बद्रीनाथ यात्रा पांच दिनों के अंतराल के बाद सोमवार को बहाल हो गयी क्योंकि इस प्रसिद्ध मंदिर को जाने वाली टूटी सड़क की मरम्मत हो गयी है. सिखों के धर्म स्थल हेमकुंड साहिब से लौटते वक्त 80 श्रद्धालु घंघरिया में फंस गये थे जिन्हें हेलीकॉप्टर से निकाला गया.चमोली जिले के मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने बताया कि टूटी हुई सड़क की मरम्मत किये जाने और बद्रीनाथ राजमार्ग से अवरोधकों को हटाये जाने के बाद सड़क छोटे और हल्के वाहनों के लिए फिर से खुल गयी है.उन्होंने बताया कि पांच दिनों के अंतराल के बाद यात्रा बहाल होने पर कुल 450 श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की.मानसून की पहली बारिश से राजमार्ग हाथी पहाड़, लम्बगाड और बेनाकुली में 24-25 जून को टूट गया था जिससे यात्रा रुक गयी थी.हालांकि, केदरानाथ के लिए यात्रा कल तक के लिए लंबित है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मोटर ब्रिज की मरम्मत का काम चल रहा है.गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फिलहाल गोविंदघाट से आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही. भयंदर गांव में पुष्पावती नदी पर स्थित लकड़ी के पुल का मरम्मत कार्य चल रहा है.इस बीच, घंघरिया में फंसे हेमकुंड साहिब से लौट रहे 80 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टरों के जरिये अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें