कोलकाता: राज्य आबकारी विभाग ने पूजा के दौरान जिलों में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के संबंध में निर्देश जारी किया है. आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह देखा गया है कि पूजा के दौरान देशी व विदेशी अवैध शराब की बिक्री में इजाफा होता है.
विगत दिनों अवैध देशी शराब के कारण मौत की घटनाएं भी घट चुकी हैं.
इसे रोकने के लिए आबकारी विभाग ने विभिन्न जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है. इस निर्देश में आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त व जिला के अधीक्षकों को पूजा के दौरान डय़ूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे निगरानी कर सकें. इसके साथ ही प्रत्येक दिन होने वाली छापेमारी की रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है. अवैध देशी शराब खानों पर भी छापेमारी का निर्देश दिया गया है.