15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिक्स में भारत की भूमिका पर विचार गोष्ठी

कोलकाता. वैश्विक आर्थिक विकास, शांति व स्थायित्व के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों के समूह में भारत की भूमिका काफी अहम है. ब्रिक्स देशों के समूह में भारत के स्थान, भूमिका और संभावना के मुद्दे पर बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ) की ओर से शुक्रवार को एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी […]

कोलकाता. वैश्विक आर्थिक विकास, शांति व स्थायित्व के मुद्दे पर ब्रिक्स देशों के समूह में भारत की भूमिका काफी अहम है. ब्रिक्स देशों के समूह में भारत के स्थान, भूमिका और संभावना के मुद्दे पर बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीएनसीसीआइ) की ओर से शुक्रवार को एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर बीएनसीसीआइ के अध्यक्ष अरुण कुमार सराफ, सेंटर फॉर स्टडीज इन इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डेवेलपमेंट, कोलकाता चैप्टर के निदेशक डॉ विनोद कुमार मिश्रा, सेंटर फॉर स्टडीज इन सोशल साइंसेस के प्रोफेसर प्रणव कुमार दास, प्रोफेसर अमर्त्य मुखोपाध्याय, शांतनु सान्याल समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे. गोष्ठी में कहा गया कि वित्त, अर्थव्यवस्था और उद्योग समेत कई क्षेत्रों में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की विभिन्न योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य ब्रिक्स देशों के राजनीतिक हितों की रक्षा भी है. ब्रिक्स समूह में शामिल ब्राजील, रूस, भारत और दक्षिण अफ्रीका में से चीन के कई मुद्दों पर हावी होने की कोशिशें भी देखी गयी हैं. हालांकि ब्रिक्स देशों द्वारा समर्थित नये विकास बैंक (एनडीबी) से भारत को काफी उम्मीदें हैं. मसलन एनडीबी से भारत को बुनियादी ढांचे के विकास में और धन मिलने की उम्मीदें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें