18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपूरे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 112वीं बैठक गुरुवार को दपूरे के महाप्रबंधक राधेश्याम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दपूरे के अपर महाप्रबंधक डी कामिल्ला, मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज पांडे के अलावा सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, रेल […]

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 112वीं बैठक गुरुवार को दपूरे के महाप्रबंधक राधेश्याम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दपूरे के अपर महाप्रबंधक डी कामिल्ला, मुख्य राजभाषा अधिकारी व मुख्य कार्मिक अधिकारी मनोज पांडे के अलावा सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, रेल कारखाना खड़गपुर के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं गृह मंत्रालय के राम नारायण सरोज उपस्थित थे. बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) राजा राम प्रसाद ने किया. बैठक में श्री राधेश्याम ने दपूरे/मुख्यालय की गृह पत्रिका ‘गतिमान’ के 27वें अंक का विमोचन किया. श्री राधेश्याम ने कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे में काफी प्रगति हुई है, लेकिन और अधिक करने की जरूरत है. मुख्य राजभाषा अधिकारी मनोज पांडे ने हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान रखनेवाले प्रशिक्षित कर्मचारियों के अधिक से अधिक उपयोग पर बल दिया और यह भी कहा कि राजभाषा नियम 1976 का पूरा अनुपालन किया जाना चाहिए. यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है. राजभाषा अधिकारी सुधा मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें