छह महीने मियाद बढ़ायी गयीछह महीने में खर्च होंगे 212 करोड़ रुपये पीएफ और अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर असंतोषकोलकाता. महानगर की सड़कों पर कोलकाता पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर काम कर रहे सिविक पुलिस वॉलेंटियर को अब महीने में अधिकतम 20 दिन ही काम मिलेंगे. राज्य के गृह विभाग ने इस संबंध में निर्णय किया है, लेकिन इसके साथ ही सिविक पुलिस वॉलेंटियर की सर्विस की मियाद छह माह और बढ़ा दी गयी है. वर्तमान में राज्य में 1.25 लाख सिविक पुलिस वॉलेंटियर हैं. इन प्रतिदिन के काम के आधार पर 141.82 रुपये पारिश्रमिक मिलता है. इसमें राज्य सरकार का छह माह में 212 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ये सिविक पुलिस कोलकाता पुलिस के साथ मिल कर ट्रैफिक नियंत्रण का काम करते हैं. जिलों में भी जिला पुलिस के साथ मिल कर ट्रैफिक नियंत्रण का काम करते रहे हैं. अपनी नौकरी का स्थायीकरण करने की मांग को लेकर एसोसिएशन ऑफ सिविक पुलिसकर्मी पहले भी आंदोलन कर चुके हैं तथा व मंत्री को ज्ञापन भी दिया था. इन लोगों का आरोप है कि उन लोगों को वर्ष में 150 दिनों से अधिक का काम नहीं मिलता है, हालांकि वे लोग बहुत ही ईमानदारी से काम करते हैं. उनका कहना है कि उन लोगों को पीएफ और अन्य सुविधाएं भी मिलती है. मृत्यु होने तथा दुर्घटना होने पर उनके सहयोगी को न तो मेडिकल और न ही वित्तीय मदद सरकार की ओर से की जाती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अधिकतम 20 दिन ही सिविक पुलिस को मिलेगी ड्यूटी
छह महीने मियाद बढ़ायी गयीछह महीने में खर्च होंगे 212 करोड़ रुपये पीएफ और अन्य सुविधाएं नहीं मिलने पर असंतोषकोलकाता. महानगर की सड़कों पर कोलकाता पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर काम कर रहे सिविक पुलिस वॉलेंटियर को अब महीने में अधिकतम 20 दिन ही काम मिलेंगे. राज्य के गृह विभाग ने इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement