कोलकाता: यूरो को बदल कर रुपये देने के नाम पर एक मनी ऐक्सचेंजर को एक स्थान पर बुला कर उससे हथियार के बल पर चार लाख रुपये की छीनने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी ने श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. उसने बताया कि बदमाश रुपये के साथ मोबाइल और मोटरसाइकिल भी ले भागे. पीड़ित युवक का नाम प्रांतो कुंडू (29) है. वह बेहला के बेचाराम चटर्जी रोड का रहनेवाला है.
वह दूसरे देश के लोगों को विदेशी मुद्राओं के बदले भारतीय रुपये देने का काम करता है. गुरुवार सुबह उसके मोबाइल में किसी का फोन आया. फोन करनेवाले ने 3900 यूरो के बदले भारतीय रुपये देने की बात कही. रेट तय होने पर प्रांतो को श्यामबाजार इलाके में बुलाया गया. वहां पहुंचने पर युवक ने उसे ज्यादा भीड़भाड़ की जगह में रुपये का लेनदेन नहीं करने की बात कहते हुए उसे एक कॉलेज के पास की गली राम कांत बोस लेन में ले गया. उस गली में पहले से दो युवक खड़े थे. जहां उसे रिवाल्वर दिखाने लगे.
रुपये नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गयी. फिर तीनों युवक उसके पास से तीन लाख 94 हजार रुपये से भरा बैग और मोबाइल लेकर उसी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से भाग निकले. मामले में डीसी (नॉर्थ) गौरव शर्मा ने बताया कि बदमाशों की हरकत देख कर उनका अनुमान है कि तीनों प्रांतो को पहले से जानते थे, और श्यामबाजार इलाके के आसपास की गलियों के बारे में पहले से जानकार हैं. इसके कारण ही इतनी चतुराई से तीनों वहां से भाग निकले. तीनों बदमाशों का स्केच बना कर उसकी तलाश की जा रही है.