18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में फेयरली प्लेस स्थित पूर्व रेलवे के मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक का समापन हुआ. बैठक में पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक बीके पटेल सहित मुख्य संरक्षा अधिकारी व मुख्य राजभाषा अधिकारी एके गुप्ता भी मौजूद थे. बैठक में […]

(फोटो) कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में फेयरली प्लेस स्थित पूर्व रेलवे के मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक का समापन हुआ. बैठक में पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक बीके पटेल सहित मुख्य संरक्षा अधिकारी व मुख्य राजभाषा अधिकारी एके गुप्ता भी मौजूद थे. बैठक में पूर्व रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत में मुख्य राजभाषा अधिकारी ने महाप्रबंधक को राजभाषा की समीक्षा बैठक व राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए किये गये कार्यों का ब्योरा भी दिया. राजभाषा विभाग, पूर्व रेलवे द्वारा त्रैमासिक पत्रिका, ‘प्रतिबिंब’ तथा पूर्वोदय के नये अंक का विमोचन व ई-पत्रिका पूर्वोदय का नेट एक्टीवेशन किया गया. बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक ने प्रशंसनीय कार्य के लिए मुख्यालय स्तर पर ‘परिचालन विभाग’ व मंडल स्तर पर ‘लिलुआ’ को राजभाषा चल शील्ड-2015 प्रदान किया गया. मौके पर महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल नाट्योत्सव के विजेताओं में लिलुआ को पुस्कार प्रदान किये गये. जमालपुर कारखाना को उनके द्वारा ‘मिग-वेल्डिंग’ पुस्तिका प्रकाशन हेतु 5000/- रुपये का सामूहिक पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर पूर्व रेलवे के अपर मुख्य सुरक्षा आयुक्त डॉ एसके सैनी द्वारा ‘आत्मरक्षा का अधिकार’ विषय पर तकनीक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसे सभी ने काफी सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें