पार्टियों को केवल दल-दल करने से काम नहीं होगा. 2016 के चुनाव में राज्य से ममता की सत्ता को हटाना होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह श्री देव ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस और माकपा को एकजुट होने का संकेत दिया था.
Advertisement
गौतम देव ने गंठबंधन पर दिया जोर
कोलकाता: माकपा के वरिष्ठ नेता गौतम देव ने फिर तृणमूल-भाजपा के खिलाफ राजनीतिक दलों को एकजुट होने का आह्वान किया. श्री देव ने बारुईपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों को भाजपा और तृणमूल के खिलाफ एकजुट होना होगा. पार्टियों को केवल दल-दल करने […]
कोलकाता: माकपा के वरिष्ठ नेता गौतम देव ने फिर तृणमूल-भाजपा के खिलाफ राजनीतिक दलों को एकजुट होने का आह्वान किया. श्री देव ने बारुईपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों को भाजपा और तृणमूल के खिलाफ एकजुट होना होगा.
दूसरी ओर, वाममोरचा के अध्यक्ष विमान बसु ने श्रीरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल कांग्रेस व माकपा के बीच गंठबंधन की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि श्री देव ने लिखित रूप से पार्टी को पूरी जानकारी दी है,लेकिन जिस तरह से प्रचार किया जा रहा है और श्री देव द्वारा दिये गये लिखित प्रस्ताव में काफी अंदर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement