गिरफ्तार युवक का नाम रंजीत साव (33) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सव्रे पार्क थाने के अतिरिक्त प्रभारी ने शनिवार देर रात को सव्रेपार्क इलाके के बाघाजतीन स्टेशन रोड के पास ड्यूटी के दौरान एक युवक को घूमते हुए देखा. पुलिस का कहना है कि उसका कपड़ा जितना गंदा था उसके पास स्थित माल उससे कई गुणा ज्यादा कीमती था. लिहाजा इतना सारा कीमती माल देखकर प्राथमिक पूछताछ के लिए पुलिस अधिकारियों ने उसे रोककर उससे इस सामान के बारे में सवाल पूछना शुरू किया. पुलिस का कहना है कि सवालों के जवाब देने में वह घबराने लगा.
इससे पुलिस की टीम उससे और भी सख्ती से पूछताछ करने लगी. घबरा कर उसने बता दिया कि उसके पास सभी सामान चोरी के है. वह दक्षिण 24 परगना के कैनिंग स्थित मीठाखाली के दास पाड़ा का रहने वाला है. पर्णश्री इलाके में एक दुकान का ताला तोड़कर दुकान का माल चु2ा कर रात को वह ट्रेन पकड़ कर घर भागने की फिराक में यहां आया था. इस जानकारी के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने पर्णश्री थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गिरफ्तार आरोपी को पर्णश्री थाने की पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया.