18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के मंदिर में पितृ दिवस का आयोजन

-पिता के आशीष को परमात्मा भी नहीं टाल सकते : मालीराम शास्त्री फोटो है कोलकाता. दिल ना कभी मां का दुखाना, मां-बाप तो होते हैं भगवान, शत-शत इनको प्रणाम. ये पंक्तियां आज ममता के मंदिर में आयोजित पितृ दिवस यानी फादर्स डे के कार्यक्रम को अत्यंत भावुक बना गयीं. राजारहाट में अपनों द्वारा ठुकराये गये […]

-पिता के आशीष को परमात्मा भी नहीं टाल सकते : मालीराम शास्त्री फोटो है कोलकाता. दिल ना कभी मां का दुखाना, मां-बाप तो होते हैं भगवान, शत-शत इनको प्रणाम. ये पंक्तियां आज ममता के मंदिर में आयोजित पितृ दिवस यानी फादर्स डे के कार्यक्रम को अत्यंत भावुक बना गयीं. राजारहाट में अपनों द्वारा ठुकराये गये बुर्जुगों के लिए भागवत जन कल्याण ट्रस्ट के बैनर तले पं मालीरामजी शास्त्री द्वारा संस्थापित ममता का मंदिर में आज फादर्स डे का आयोजन नेचुरल ग्रुप के प्रमुख महेश कुमार शर्णा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें यहां रहनेवाले बुर्जुगों की आंखें परायों से अपना सा प्यार पाकर डबडबा गयीं. इस अवसर पर पं मालीरामजी शास्त्री ने उक्त पंक्तियों को गाने के बाद कहा कि हर इनसान के लिए धरती पर मां-बाप ही भगवान हैं. उन्होंने पिता को परमात्मा से बढ़ कर बताते हुए कहा कि इनका सम्मान ही भगवान की सर्वोत्तम पूजा है. उनके आशीष को परमात्मा भी नहीं टाल सकते. पंडित शात्री ने वर्तमान में अपने बच्चों द्वारा माता-पिता को ठुकराये जाने की घटनाओं में वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त हुए कहा कि अब बिना बिलंब के हमें अपने बच्चों को सुसंस्कारित करना होगा. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपको वृद्धाश्रम का मुंह नहीं देखना पड़े, अपने बच्चों के हाथों बहिष्कृत नहीं होना पड़े, तो आप भी अपने माता-पिता, बुर्जुगों को सम्मान दें, क्योंकि बच्चे हमें जैसा करते देखेंगे, उसी का अनुशरण करेंगे. इस अवसर पर बुर्जुगों को मिठाइयां खिलायी गयीं व उपहार दिये गये. समारोह मंे जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अशोक शाह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें