-पिता की मौत के दो दिन पहले घर के माहौल के बारे में ली जायेगी जानकारी-पिता ने क्या किया और पार्थ ने क्या किया, इस बारे में पूछें जायेंगे सवालकोलकाता. कंकाल कांड की जांच के सिलसिले में इसी सप्ताह फिर पुलिस पार्थ दे (45) से पूछताछ कर सकती है. शेक्सपीयर सरणी थाने के अधिकारियों ने बताया कि जांच के सिलसिले में उससे फिर से पूछताछ का निर्णय लिया गया है. उससे पूछताछ इसी सप्ताह किया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि पहली बार पार्थ से पैबलब अस्पताल में पूछताछ के दौरान पिता को लेकर सवाल पूछे जाने पर वह चुप्पी साध ले रहा था. इसके कारण उनके बारे में ज्यादा सवाल पूछा नहीं जा सका. थाने के अधिकारी बताते है कि पार्थ दे के पिता अरविंद दे (77) ने 10 जून को खुद के शरीर में आग लगा कर जान दी थी. लिहाजा इसके दो दिन पहले अरविंद दे द्वारा सुसाइड नोट लिखे जाने के समय उनकी मानसिक स्थिति क्या थी. इस बारे में पार्थ से पूछताछ की जायेगी. आठ जून से लेकर 10 जून तक पार्थ व उनके पिता के घर की दिनचर्या क्या थी. घर में दोनोें परिवार के सदस्यों के बीच इन दिनों क्या-क्या बातें हुई. इस बीच पार्थ और अरविंद दे ने किन परिवार के सदस्यों के साथ फोन पर या बाहर मिल कर क्या बातें किये. इस बारे में पार्थ से सवाल किया जायेगा. शेक्सपीयर सरणी थाने के अधिकारी बताते है कि इस बार भी पहली बार की तरह पार्थ से मिलने अस्पताल सफेद पोशाक में ही पुलिस अधिकारी जायेंगे और उनसे मिल कर बातचीत के दौरान इन सवालों के जवाब उनसे जानने की कोशिश करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कंकाल कांड : पार्थ से फिर पूछताछ की संभावना
-पिता की मौत के दो दिन पहले घर के माहौल के बारे में ली जायेगी जानकारी-पिता ने क्या किया और पार्थ ने क्या किया, इस बारे में पूछें जायेंगे सवालकोलकाता. कंकाल कांड की जांच के सिलसिले में इसी सप्ताह फिर पुलिस पार्थ दे (45) से पूछताछ कर सकती है. शेक्सपीयर सरणी थाने के अधिकारियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement