Advertisement
ऐप टैक्सियों के खिलाफ मुखर हुए टैक्सी संगठन
– मनमाना किराया वसूलने का आरोप – किराया नहीं बढ़ाने पर दी अनशन की धमकी कोलकाता : महानगर में ऐप आधारित टैक्सियों उबेर और ओला को अनुमति देने के खिलाफ एटक समर्थित टैक्सी संगठन मुखर हुआ है. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयोजक […]
– मनमाना किराया वसूलने का आरोप
– किराया नहीं बढ़ाने पर दी अनशन की धमकी
कोलकाता : महानगर में ऐप आधारित टैक्सियों उबेर और ओला को अनुमति देने के खिलाफ एटक समर्थित टैक्सी संगठन मुखर हुआ है. एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव का कहना है कि परिवहन विभाग ऐप आधारित इन टैक्सियों को अनुमति दे रहा है.
ये मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इन पर सरकार को कोई नियंत्रण नहीं है. हाल में उन लोगों की हड़ताल के दौरान परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को ज्ञापन देने के समय परिवहन सचिव ने पार्किग व पुलिस के टैक्सी चालकों पर अत्याचार आदि के मुद्दे को मान लिया है तथा इसके समाधान का भी आश्वासन दिया है,लेकिन वे लोग लगभग ढाई साल से टैक्सी किराया और वेटिंग शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. प्रतिदिन के व्यवहार की चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन परिवहन सचिव ने किराया वृद्धि और वेटिंग शुल्क बढ़ाने की मांग से पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि इसका निर्णय परिवहन विभाग की कमेटी के मुखिया सुब्रत मुखर्जी करेंगे. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने सरकार को एक माह का समय दिया है. यदि उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयीं, तो वह खुद परिवहन भवन के सामने अनशन करेंगे. इसके साथ ही संगठन की ओर से अदालत में पहले ही मामला दायर किया गया है.
किराया वृद्धि के साथ अतिरिक्त रिट पेटिशन फाइल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे लोग तकनीक के खिलाफ नहीं हैं. समय के साथ-साथ ये टैक्सियों में भी तकनीकी विकास होना चाहिए , लेकिन जिस तरह से इन टैक्सियों को अनुमति दी जा रही है.
मनमाना किराया वसूला जा रहा है और पीली टैक्सियों का किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है. इसके वे लोग खिलाफ हैं और अपने हक के लिए वे लोग संघर्ष और आंदोलन करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement