-पार्थ ने शव अपने घर में रख कर गुनाह किया था या नहीं, फैसला अदालत पर- असामान्य मानसिक स्थिति में पूरे कांड को पार्थ ने किया अंजामकोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके में स्थित हंटेड हाउस को लेकर पुलिस ने सारी जांच पूरी कर ली है. पुलिस का कहना है कि फ्लैट से हमने जो भी सबूत इकट्ठे किये थे, उस बारे में सभी सवालों के जवाब हमे मिल चुके हैं. पार्थ दे से पूछताछ के बाद हमने इस घटना की सभी उलझी कडि़यां जोड़ ली हैं. पार्थ ने जो भी जवाब दिये, उसके अधिकतर जवाब सही थे क्योंकि उसके सबूत पुलिस के पास सुरक्षित हैं. लिहाजा अब जांच के लिए कुछ भी शेष नहीं बचा है. देबयानी व अरविंद दे के कंकाल की डीएनए सहित अन्य सभी रिपोर्ट आने पर उनमें अगर कोई भी चौंकानेवाला खुलासा होता है, तब फिर से हम अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे. पार्थ के कहने पर हमने उसके घर में बुधवार को भी एक और डायरी के लिए तलाशी अभियान चलाया. उसमें मिले कागजातों की जांच होगी. फिर उस पर पुलिस अपनी जांच करेगी. फिलहाल हंटेड हाउस को लेकर सभी सवालों के पार्थ से जवाब मिलने के बाद वे अदालत में अपनी सारी रिपोर्ट पेश करेंगे. इसके बाद अदालत तय करेगी कि पार्थ ने गुनाह किया या नहीं. फिलहाल पार्थ को मानसिक इलाज के लिए पैबलब अस्पताल में ही रखा जायेगा. उसके स्वस्थ होने पर उसे कहां रखा जाये, इस पर बाद में ेेनिर्णय लिया जायेगा. इस मामले में पुलिस ने दो धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की थी, उसकी चार्जशीट अदालत में सौंप दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
जांच पूरी, रिपोर्ट आने पर होगी अगली कार्रवाई : पुलिस
-पार्थ ने शव अपने घर में रख कर गुनाह किया था या नहीं, फैसला अदालत पर- असामान्य मानसिक स्थिति में पूरे कांड को पार्थ ने किया अंजामकोलकाता. शेक्सपीयर सरणी इलाके में स्थित हंटेड हाउस को लेकर पुलिस ने सारी जांच पूरी कर ली है. पुलिस का कहना है कि फ्लैट से हमने जो भी सबूत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement