18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से उत्तर बंगाल के दौरे पर पहुंचीं सीएम, मालदा में परियोजनाओं की झड़ी, 20 परियोजनाओं का उदघाटन

मालदा: अपने उत्तर बंगाल दौरे के पहले दिन मालदा आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 परियोजनाओं का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटित परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना है सभी के घर में रौशनी. इस परियाजना के लिए 289 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पहली बार सभी के घर […]

मालदा: अपने उत्तर बंगाल दौरे के पहले दिन मालदा आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 परियोजनाओं का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटित परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना है सभी के घर में रौशनी. इस परियाजना के लिए 289 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पहली बार सभी के घर में रौशनी पहुंचाने का निर्णय लिया है. ममता बनर्जी ने सोमवार को मालदा कॉलेज ऑडिटोरियम मंच से इन परियोजनाओं का उदघाटन किया. शाम को अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता से 33 विभागों के सचिव, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ मुख्यमंत्री मालदा पहुंचीं. मालदा टाउन स्टेशन में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिले के मंत्री व सरकारी अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल सफर के मद्देनजर हावड़ा स्टेशन से शताब्दी ट्रेन के साथ स्पेशल बोगी जोड़ दी गयी थी. मुख्यमंत्री के आगमन के तहत मालदा शहर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर हरसंभव इंतजाम किया है. स्टेशन से मुख्यमंत्री का काफिला ऑडिटोरियम पहुंचा. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व राज्य पुलिस के डीजी थे. बाकी अफसरों के लिए वॉल्वो एसी बस का इंतजाम किया गया था. मुख्यमंत्री के मालदा सफर के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मुख्यमंत्री के आने-जाने के रास्ते पर विभिन्न जगहों में ड्रॉप गेट लगाया गया है. स्टेशन से रथबाड़ी व फोयाड़ा मोड़ पर पुलिस अफसर तैनात थे. सड़क के दोनों किनारे बांस से बने बैरिकेड लगाये गये. फुटपाथ हॉकरों को हटा दिया गया.

आज उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के दौरे पर रहेंगी मुख्यमंत्री
कई वर्षो के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर ट्रेन से सफर किया और ट्रेन से ही वह उत्तर बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर वह मालदा पहुंची. सोमवार को हावड़ा-शताब्दी एक्सप्रेस से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा पहुंची, उनके साथ राज्य के विभिन्न विभाग के मंत्री व अधिकारी भी उत्तर बंगाल गये हैं. अपने इस पांच दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा के साथ-साथ उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, सिलीगुड़ी व दाजिर्लिंग दौरे पर जायेंगी और सभी स्थानों पर प्रशासनिक बैठक करेंगी.
सोमवार की शाम को मालदा स्टेशन उतरने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां के दुर्गा किनकर भवन में प्रशासनिक बैठक की. गौरतलब है कि सत्ता संभालने के बाद से वह अब तक 90 से भी अधिक प्रशासनिक बैठ कर चुकी हैं, वह देश की पहली मुख्यमंत्री हैं, जो जिले-जिले में जाकर वहां के विकास कार्यो का जायजा लेती है और इस प्रकार की बैठक करती हैं. मालदा में आयोजित इस प्रशासनिक बैठक में जिले के दो मंत्री कृष्णोंदु नारायण चौधरी व सावित्री मित्र भी उपस्थित रहीं. मालदा में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री रात को ही उत्तर दिनाजपुर के रायगंज के लिए रवाना हो गयी. सोमवार की रात वह रायगंज में गुजारेंगी और मंगलवार को कर्णजोरा में उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर दोनों जिले के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 17 जून को दाजिर्लिंग पहुंचेगी और वहां जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. वहां दो दिन रहने के बाद मुख्यमंत्री 19 जून को सिलीगुड़ी स्थित मिनी राज्य सचिवालय उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक करेंगी. उत्तर कन्या में बैठक के बाद वह उसी दिन कोलकाता वापस लौट आयेंगी.
इन परियोजनाओं का किया उदघाटन
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मालदा में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें सभी के घर में रौशनी, मालदा में केंद्रीय बस टर्मिनल, चांचल महकमा कार्यालय में मोटर व्हीकल विभाग, इंग्लिशबाजार शहर में टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर, अल्पसंख्यक भवन, कालियाचक एवं हबिबपुर में दो नये बीएलआरओ ऑफिस, हरिशंचद्रपुर ग्रामीण अस्पताल, दो आइटीआइ व रतुआ में एक पॉलीटेकनिक कॉलेज, जिले में दो हाट शेड, दो ब्वॉयज हॉस्टेल, एक गल्र्स हॉस्टेल, हेल्थ सबसेंटर, 13 आंगनबाड़ी केंद्र, आठ पब्लिक वाटर सप्लाई स्कीम, दो फ्लड सेंटर, मानिकचक में पीटीटीआइ ट्रेनिंग स्कूल, मालदा शहर के वृंदावनी व डीएएस माठ की मरम्मती की परियोजना, दो किसान बाजार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें