कोलकाता. राज्य के परिवहन विभाग की अधीनस्थ संस्था सीएसटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी बसों की समय सूची जारी की है. सीएसटीसी ने नयी वेबसाइट जारी की है, जिसके माध्यम से लोगों को सरकारी बसों की समय सूची का पता चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए सीएसटीसी के प्रबंध निदेशक भीष्मदेव दासगुप्ता ने कहा कि अभी फिलहाल कुछ रूटों के बसों की समय-सूची प्रकाशित की जा चुकी है. अगले कुछ दिनों में सभी रूटों के सरकारी बसों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले महीने सरकारी बसों में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए मासिक टिकट की सुविधा शुरू की गयी है. परिवहन निगम सीटीसी ने यह सेवा शुरू की है. इसके एक महीने के बाद ही परिवहन निगम ने एक और सेवा शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फिलहाल राज्य सरकार ने टी-2 रूट व ई-6 रूटों में यह सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इसकी सफलता के बाद अन्य रूटों में भी इसे लागू किया जायेगा. गौरतलब है कि टी-2 रूट बीबीडी बाग-नबान्न भवन- मंदिरतला व ई-6 रूट राजाबाजार-धर्मतल्ला-आमता तक जाता है.
Advertisement
सीएसटीसी ने जारी की सरकारी बसों की समय सूची
कोलकाता. राज्य के परिवहन विभाग की अधीनस्थ संस्था सीएसटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी बसों की समय सूची जारी की है. सीएसटीसी ने नयी वेबसाइट जारी की है, जिसके माध्यम से लोगों को सरकारी बसों की समय सूची का पता चलेगा. इसकी जानकारी देते हुए सीएसटीसी के प्रबंध निदेशक भीष्मदेव दासगुप्ता ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement