-सोमवार को होगी बोर्ड की बैठककोलकाता : दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष वरुण नाटो और नगरपालिका के तीन चेयरमैन परिषद के सदस्यों को उनके पदभार की शपथ दिलायी. चेयरमैन परिषद के सदस्यों में एक नंबर वार्ड की पार्षद रिंकु दत्त दे, सात नंबर वार्ड के पार्षद रबीन देढि़या और 19 नंबर वार्ड के पार्षद उत्तम राय चौधरी शामिल है. शपथ समारोह के बाद इन तीनों चेयरमैन परिषद के सदस्यों को नगरपालिका के कार्यभार का विभाग सौंपा गया, इनमें उत्तम राय चौधरी को शिक्षा और स्पोर्ट्स, रिंकु दत्त दे को सेनिटेशन और स्वास्थ्य और रबीन देढि़या को वाटर व इलेक्ट्रिक विभाग दिया गया. उत्तर राय चौधरी दूसरी बार एक ही विभाग पर काम करेंगे. जबकि रिंकू दत्त दे और रबीन देढि़या को पहली बार चेयरमैन परिषद के सदस्य बनाया गया है. रिंकु दत्त दे पहली बार एससी महिला सीट से चुनाव जीती है. वह काफी समय से तृणमूल पार्टी की साथ जुड़ी हुई है. गत बार चेयरमैन परिषद सदस्य रहीं परना दास को इस बार कोई पदभार नहीं मिला. इस बार इस संबंध में चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि नगरपालिका में पूरा बोर्ड गठन का काम पूरा हो गया है. सोमवार को बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में नगरपालिका के प्राथमिक काम-काज को लेकर चर्चा की जायेगी. शपथ समारोह के दौरान नगरपालिका के पूर्व पार्षद जवाहर उपाध्याय, पार्षद अंबिका उपाध्याय, पार्षद नमिता यादव और मिता चटर्जी सहित तृणमूल के सभी 21 पार्षद मौजूद थे. दूसरी ओर दक्षिण दमदम नगरपालिका में उपाध्यक्ष और चेयरमैन परिषद के सदस्यों का शपथ शनिवार को होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
दमदम नपा में उपाध्यक्ष और चेयरमैन परिषद सदस्यों ने ली शपथ
-सोमवार को होगी बोर्ड की बैठककोलकाता : दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष वरुण नाटो और नगरपालिका के तीन चेयरमैन परिषद के सदस्यों को उनके पदभार की शपथ दिलायी. चेयरमैन परिषद के सदस्यों में एक नंबर वार्ड की पार्षद रिंकु दत्त दे, सात नंबर वार्ड के पार्षद रबीन देढि़या और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement