(फोटो) हल्दिया. पांसकुड़ा के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत रूपदयपुर में उधार में लिये गये रुपये नहीं लौटाने पर जिंदा जला देने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने भले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रूपदयपुर में जाकर मृत शराफत के परिवार से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल में जय बनर्जी, जिलाध्यक्ष तपन कर, जिला सचिव सुकुमार दास शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने शराफत के परिजनों के साथ मुलाकात के अलावा पांसकुड़ा थाने जाकर अविलंब दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की. भाजपा का आरोप है कि मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. परिजन यदि राज्यपाल से मुलाकात करना चाहें, तो भाजपा नेतृत्व इसके लिए कोशिश करेगा. उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शराफत (25) स्थानीय ठेकेदार शेख अशरफ के पास बतौर श्रमिक काम करता था. कुछ दिनों पहले उसने ठेकेदार से पांच हजार रुपये उधार लिये थे, लेकिन समय पर उसे चुका नहीं पाया. उस पर काफी दबाव बनाया जाता था. शुक्रवार को शराफत एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए घर से निकला. माड़ीपुकुर रास्ते से जाते वक्त ठेकेदार अशरफ से उसकी मुलाकात हो गयी. आरोप है कि ठेकेदार उसे जबरन अपने साथ ले गया. इसके बाद शाम को रास्ते के करीब से शराफत का जला हुआ शव पाया गया.
Advertisement
पांसकुड़ा : मृतक के परिजनों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
(फोटो) हल्दिया. पांसकुड़ा के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत रूपदयपुर में उधार में लिये गये रुपये नहीं लौटाने पर जिंदा जला देने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने भले ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल रूपदयपुर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement