कोलकाता : चाय बागान श्रमिकों को 20 फीसदी की दर से बोनस मिलेगा. चाय बागान मालिकों व श्रमिक संगठनों के बीच दो दिवसीय बैठक में यह निर्णय किया गया. बैठक के निर्णय के अनुसार श्रमिकों को कुल वेतन का 20 फीसदी बोनस दिया जायेगा, जबकि बीमार चाय बागानों के श्रमिकों को 14 फीसदी तक बोनस दिया जायेगा,लेकिन यह 20 फीसदी से कम होगा.
चाय बागानों में लगभग साढ़े तीन लाख श्रमिक हैं तथा 175 चाय बागानों के लिए यह लागू होगा. यह बोनस पांच अक्तूबर तक देना होगा. इसकी जानकारी डिफेंस कमेटी ऑफ प्लांटेशन वर्क्स राइट्स के संयोजक समीर राय ने दी. टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव कल्याण बसु ने बताया कि हालांकि यह बहुत ही कठिन था.
लेकिन उन लोगों ने 20 फीसदी की मांग को स्वीकार कर लिया है. पिछले वर्ष भी इसी दर से बोनस दी गयी थी. उन लोगों पर इस वर्ष 10 फीसदी अतिरिक्त दबाव पड़ेगा, क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में वेतन में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है.