Advertisement
कांकीनाड़ा में दिनदहाड़े वारदात, गोली मारकर 16 लाख रुपये लूटे
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा में स्टेशन के पास सोमवार सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने दो व्यवसायियों को गोली मार कर 16 लाख रुपये लूट लिये. एक व्यवसायी की हालत गंभीर है. उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. अपराधी बम फेंक कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गये. अभी तक […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा में स्टेशन के पास सोमवार सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने दो व्यवसायियों को गोली मार कर 16 लाख रुपये लूट लिये. एक व्यवसायी की हालत गंभीर है. उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. अपराधी बम फेंक कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गये. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
जानकारी के अनुसार, राजेश साव (30) और मुकेश साव (28) की कांकीनाड़ा बाजार में कपड़े की दुकान है. दोनों बड़ाबाजार के थोक व्यापारी को 16 लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे. वह रिक्शा पर थे. कांकीनाड़ा आर्य समाज मोड़ पर चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
एक गोली राजेश साव के कंधे में जा लगी, जबकि दूसरी गोली मुकेश साव के पैर को छू कर निकल गयी. इसके बाद अपराधी रुपये से भरा बैग छीन कर भागने लगे. शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आते देख उन्होंने एक बम भी फेंका. इससे दहशत फैल गयी और अपराधी भाग निकले. जख्मी हालत में व्यापारियों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. मुकेश का वहीं इलाज चल रहा है, जबकि स्थिति गंभीर होने के कारण राजेश को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. इस बीच, सूचना पाकर जगदल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल चारों लुटेरों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. भाटपाड़ा के विधायक अजरुन सिंह ने बताया कि घटना में स्थानीय अपराधियों का हाथ है. उन्होंने अविलंब लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना से कांकीनाड़ा के व्यवसायियों में भारी रोष है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement