इसके बाद इसकी प्रशासनिक संचालन प्रदेश नगरपालिका विभाग के पास चला जायेगा. जानकारी के अनुसार 13 जून को राज्य का नगरपालिका विभाग,बालि पालिका का प्रशासनिक संचालन पूर्ण रूप से अपने कब्जे में ले लेगा. इसी के साथ 132 साल पुराना बालि नगरपालिका इतिहास के पन्नों में सिमट जायेगा. पालिका सूत्रों के अनुसार प्रदेश नगरपालिका प्रशासनिक विभाग के अधीन होने के बाद पालिका के सभी 35 वार्डो का परिसीमन किया जायेगा. माना जा रहा है कि परिसीमन के बाद बाली के कुल वार्डो की संख्या घटकर करीब 14-15 रह जायेगी.
इस साल के सितंबर माह तक चुनाव करवाने की संभावना जतायी जा रही है. इसके बाद आधिकारिक तौर पर बाली के वार्डो का प्रशासनिक संचालन पूर्ण रूप से हावड़ा नगर निगम के अंतर्गत हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि देश में अग्रेजों की हुकूमत के दौरान वर्ष 1883 में बाली पालिका अस्तित्व में आया था. इस बाबत पालिका में विपक्ष के नेता रियाज अहमद ने कहा कि 11 तारीख को होने वाली बोर्ड की आखिरी बैठक बाली के सभी पार्षदों व वर्षो से इससे जुड़े लोगों के लिए एक भवोत्तेजक से भरा दिन होगा.