लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते विशेषज्ञों को वह जमीन पसंद नहीं आई. इसके बाद नये तौर पर जातिमाटी में 12 एकड़ की जमीन को हेलीपैड के लिए चिह्न्ति किया गया. दोपहर को दो बजे बेहला फ्लाइंग क्लब से पवनहंस का एक हेलीकॉप्टर दीघा के लिए रवाना हुआ. दोपहर 2.40 बजे वह दीघा के हेलीपैड पर उतर गया. दीघा के एडमिनिस्ट्रेटर सूजन दत्त ने बताय ाकि हेलीपैड पवनहंस के अधिकारियों को पसंद आया है.
हेलीकॉप्टर परिसेवा के लिए राज्य सरकार की एक कमेटी है. अधिकारी कमेटी को रिपोर्ट सौंपेंगे. हालांकि यह परिसेवा कितनी लाभजनक होगी यह कहना मुश्किल है. कुछ दिन पूर्व भी हल्दिया-कोलकाता के बीच यह परिसेवा शुरू की गयी थी लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया.