Advertisement
तृणमूल में शामिल हुए कांग्रेस विधायक
कोलकाता. कांग्रेस में नयी जान डालने के लिए शनिवार को जब राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये उसी दिन पार्टी को एक झटका लगा और उसके एक विधायक अबू नसीर खान चौधरी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अबू नसीर ने कहा कि मैं पूरी तरह […]
कोलकाता. कांग्रेस में नयी जान डालने के लिए शनिवार को जब राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के दौरे पर आये उसी दिन पार्टी को एक झटका लगा और उसके एक विधायक अबू नसीर खान चौधरी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अबू नसीर ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि ममता बनर्जी के बिना विकास संभव नहीं है. अबू नसीर मालदा कांग्रेस के प्रभावशाली नेता रहे दिवंगत एबीए गनी खान चौधरी के भाई हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रवींद्र नाथ चटर्जी पिछले सप्ताह तृणमूल में शामिल हो गये थे.
तृणमूल के महासचिव और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि जो लोग बंगाल को विकसित देखना चाहते हैं, वे ममता बनर्जी के साथ खड़े होंगे. राहुल गांधी ने अपनी यात्र के दौरान ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और कहा कि वह राज्य में विकास की गति रूक गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement