हावड़ा. जिला पुस्तकालय की ओर से शनिवार को पुस्तकालय जागरूकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला पुस्तकालय के सेमिनार हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन जिला परिषद के सह सभाधिपति अजय भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर श्री भट्टाचार्य ने पुस्तकालय की महत्ता व इससे संबद्ध जरूरी नियमों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व लोगों में सकारात्मक चिंतन-मनन के लिए पुस्तकालय एक अहम जरिया है. पुस्तकालय सामाजिक विचार को सुदृढ़ कर उसे व्यापकता प्रदान करता है. श्री भट्टाचार्य ने आम लोगों व युवाओं को पुस्तकों से जुड़ने की अपील की. इस मौके पर हावड़ा जिला पुस्तकालय के पुस्तकाध्यक्ष तुषार कांति चट्टोपाध्याय ने भी पुस्तकालय की महत्ता पर अपने विचार रखे. कोलकाता जिला पुस्तकालय के पुस्तकाध्यक्ष तपन बर्मन ने पुस्तकालय के रखरखाव से संबंधित जरूरी नियमों के बारे में बताया. कार्यक्रम में जिला पुस्तकालय में छात्रों के लिए नि:शुल्क इंटरनेट सेवा की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर जिले के सभी पुस्तकालयों के पुस्तकाध्यक्ष उपस्थित थे.
Advertisement
पुस्तकालय जागरूकता दिवस मनाया (फो पेज 4)
हावड़ा. जिला पुस्तकालय की ओर से शनिवार को पुस्तकालय जागरूकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर जिला पुस्तकालय के सेमिनार हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन जिला परिषद के सह सभाधिपति अजय भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर श्री भट्टाचार्य ने पुस्तकालय की महत्ता व इससे संबद्ध जरूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement