21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

कोलकाता: नेताजी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को केंद्र कर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए भारी संख्या में लोग नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे. लोगों की भीड़ एवं राहुल गांधी की सुरक्षा के मद्देनजर अंत […]

कोलकाता: नेताजी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को केंद्र कर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. राहुल गांधी की एक झलक देखने के लिए भारी संख्या में लोग नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचे थे. लोगों की भीड़ एवं राहुल गांधी की सुरक्षा के मद्देनजर अंत में सुरक्षा कर्मियों ने नेताजी इंडोर स्टेडियम के गेट बंद कर दिये और लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी. जिसके कारण पुलिस वालों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस भी हुई. सभा में बंगाल कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी, शकील अहमद खान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी, सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, मौसम नूर, अबु हाशिम खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपा दासमुंशी, सोमेन मित्रा, मोहम्मद सोहराब, डा. मानस भुइंया, नेपाल महतो, खालिद एबादुल्ला, इसलाम खान, मनोज चक्रवर्ती इत्यादि उपस्थित थे. सांसदों को राहुल गांधी के साथ मंच पर बिठाया गया था, जबकि विधायकों के लिए पास में ही एक अलग मंच तैयार किया गया था. सभा के दौरान भी लोग राहुल-राहुल पुकार रहे थे, जिसके फलस्वरुप कांग्रेस उपाध्यक्ष को उन्हें खामोश होने की ताकीद भी करनी पड़ी. सभा के अंत में राहुल गांधी रैलिंग के पास चले आये और उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हाथ भी मिलाया. अपने भाषण में बंगाली पकवान की तारीफ करते हुए श्री गांधी ने कहा कि उनकी स्वर्गीय दादी इंदिरा गांधी जब कभी भी यहां आती थीं, तो उनके लिए मिस्टी दोई ले जाती थी, आज उन्होंने लंच में भेटकी मछली के साथ मिस्टी दोई खाया है, जिसके लिए वह सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें