– शिक्षा विभाग की टीम ने किया दौरा – 11वीं में अधिक फीस लेने का मामला हावड़ा. 11 वीं कक्षा में एडमिशन के दौरान छात्र-छात्राओं से अधिक फीस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा विभाग की दो सदस्यीय टीम शनिवार को दक्षिण हावड़ा स्थित चार स्कूलों में पहुंची व रंगे हाथ अधिक फीस लेते पकड़ा. इस टीम ने अंबिका हिंदी हाइस्कूल, हावड़ा शिक्षा निकेतन, बीइ कॉलेज मॉडल स्कूल व स्वामी प्रज्ञानंद सरस्वती विद्यालय का निरीक्षण किया. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री का बयान आने के बावजूद इन सभी स्कूलों में शनिवार को भी छात्र-छात्राओं से अधिक फीस लेकर एडमिशन कराया जा रहा था. शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल क्लर्क से अधिक फीस लिये जाने पर आपत्ति जताते हुए इस पर फौरन रोकने का आदेश दिया. साथ ही गुरुवार को सभी स्कूलों के टीचर इंचार्ज को जिला शिक्षा भवन में तलब किया. इस टीम में हावड़ा जिला प्राइमरी स्कूल के चेयरमैन पुलक कांति दे व जिला निरीक्षक तापस विश्वास शामिल थे. मालूम रहे कि 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए सरकार ने 240 रुपये फीस तय किया है, लेकिन सभी हिंदी व बंगला स्कूलों में 240 रुपये से अधिक फीस लिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि 240 के बदले उनसे 1500 व 1000 रुपये लिये जा रहे हैं, लेकिन रसीद 240 का ही दिया जा रहा है. ——अधिक फीस लेने की खबर मिलते ही चार स्कूलों का निरीक्षण किया गया है. 1500-1000 रुपये तक छात्र-छात्राओं से वसूले जा रहे हैं. यह पूरी तरह गलत व गैरकानूनी है. जिन छात्र-छात्राओं से रुपये अधिक लिये गये हैं, उन्हें रुपये वापस दिये जायेंगे. किसी भी स्थिति में 240 रुपये से अधिक फीस नहीं लिया जायेगा. गुरुवार को सभी स्कूलों के टीआइसी को बुलाया गया है. पुलक कांति दे, चेयरमैन, हावड़ा जिला प्राइमरी स्कूल
BREAKING NEWS
Advertisement
सभी स्कूलों के टीचर इंचार्ज तलब (फो 4)
– शिक्षा विभाग की टीम ने किया दौरा – 11वीं में अधिक फीस लेने का मामला हावड़ा. 11 वीं कक्षा में एडमिशन के दौरान छात्र-छात्राओं से अधिक फीस लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा विभाग की दो सदस्यीय टीम शनिवार को दक्षिण हावड़ा स्थित चार स्कूलों में पहुंची व रंगे हाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement