18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीइसीए से मजबूत होंगे भारत से व्यापारिक संबंध : उच्चयुक्त

कृषि, ऊर्जा व खनन क्षेत्रों में भी सहयोग किया जा सकता है कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के उच्चयुक्त पेट्रिक सकलिंग ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीइसीए) से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने यहां एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा […]

कृषि, ऊर्जा व खनन क्षेत्रों में भी सहयोग किया जा सकता है
कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के उच्चयुक्त पेट्रिक सकलिंग ने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीइसीए) से दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध मजबूत होंगे. उन्होंने यहां एमसीसी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के साथ 15 अरब ई डॉलर, जबकि चीन के साथ 160 अरब डॉलर है.
सीइसीए के जरिये इसमें बढ़ोतरी की व्यापक संभावना है. ऑस्ट्रेलिया के साथ सीइसीए का प्रस्ताव पांच साल पहले किया गया था. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस समझौते पर इस साल के आखिर तक हस्ताक्षर कर लिए जायेंगे. प्रस्तावित समझौते के लिए अध्ययन पूरा हो गया है और इस समझौते से दोनों देशों के व्यापार संबंधों को और मजबूती मिलने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि वस्तु, सेवा व निवेश आदि इस समझौते के दायरे में आयेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत के साथ कृषि, ऊर्जा व खनन आदि क्षेत्रों में भी सहयोग किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें