कोलकाता : रोजवैली घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मामले में राज्य के क्रेता सुरक्षा दफ्तर के मंत्री साधन पांडे की बेटी श्रेया पांडे को पूछताछ के लिए शुक्रवार को इडी कार्यालय में तलब किया. इडी सूत्रों के मुताबिक रोजवैली मामले की जांच करने के दौरान पता चला कि रोजवैली के अकाउंट से श्रेया पांडे के अकाउंट में समय-समय पर कुल 70 लाख रुपये जमा किये गये हैं. यह रुपये क्यों जमा किये गये, दोनों के बीच ऐसा क्या समझौता हुआ था.
इसकी जानकारी हासिल करने के लिए इडी के अधिकारियों ने श्रेया पांडे को बुलवा भेजा था. इडी सूत्रों के मुताबिक इस नोटिस के बाद श्रेया की कंपनी की तरफ से उनके अकाउंटेंट नीलकमल चक्रवर्ती ने शुक्रवार को इडी दफ्तर जाकर इडी के अधिकारियों को अकाउंट में रुपये आने के संबंध में कागजात सौंपे. सूत्रों का कहना है कि इस कागजात में श्रेया पांडे की तरफ से बताया गया है कि यूनी टेक्नोकॉम नामक उनकी एक इंटेरियर डिजाइनर कंपनी है. इस कंपनी के साथ रोज वैली का एक समझौता हुआ था, जिसमें रोजवैली के एक चैनल व मंदारमनी में एक होटल में इंटेरियर डिजाइन करने के लिए दो करोड़ रुपये रोजवैली से उनकी कंपनी को मिलना था.
कागजात में श्रेया की तरफ से दावा किया गया है कि काम पूरा करने के बाद इसी दो करोड़ रुपये की पहली किस्त 70 लाख उनकी कंपनी में रोजवैली की तरफ से से जमा किये गये थे. बाकी रुपये अब भी रोजवैली के पास उनका बकाया है. इडी अधिकारियों का कहना है कि जमा किये गये कागजात की जांच करने के बाद इडी के अधिकारी आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे.