कोलकाता. बीसीसीआइ ने अपनी नयी सलाहकार समिति तैयार कर दी है. जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण एवं सौरव गांगुली को जगह दी गयी है, पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआइ की नवगठित सलाहकार समिति में अपनी भूमिका के बारे में अब तक पूरी तरह अनजान हैं. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि बोर्ड ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सलाहकार समिति में शामिल किये जाने की सूचना के बाद मीडिया से बात करते हुए सौरव ने कहा कि मुझे अभी समिति के बारे में पता चला है, इसके अलावा मुझे कुछ नहीं पता. मुझे यह तक नहीं पता है कि सलाहकार समिति की भूमिका क्या होगी, पर मुझे सचिन और लक्ष्मण के साथ काम करने की खुशी है. सोमवार को गठित सलाहकार समिति, बोर्ड और राष्ट्रीय टीम की भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मार्गदर्शन करेगी. समिति में इस तिकड़ी की भूमिका के बारे में बीसीसीआइ का कहना है कि घरेलू ढांचे को मजबूत करने और राष्ट्रीय टीम को कड़े विदेशी दौरे के लिए तैयार करने में इन तीनों दिग्गजों का मार्गदर्शन लिया जायेगा.
Advertisement
सलाहकार समिति में अपनी भूमिका से अब तक अनजान हैं सौरव
कोलकाता. बीसीसीआइ ने अपनी नयी सलाहकार समिति तैयार कर दी है. जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण एवं सौरव गांगुली को जगह दी गयी है, पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआइ की नवगठित सलाहकार समिति में अपनी भूमिका के बारे में अब तक पूरी तरह अनजान हैं. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement