18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पार्षद इश्मत तृणमूल में शामिल

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम की एक मात्र बचीं कांग्रेस पार्षद इश्मत आरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. रविवार शाम तृणमूल भवन में इश्मत आरा के हाथों में तृणमूल का झंडा देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, सांसद तापस पाल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. इश्मत […]

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम की एक मात्र बचीं कांग्रेस पार्षद इश्मत आरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. रविवार शाम तृणमूल भवन में इश्मत आरा के हाथों में तृणमूल का झंडा देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, सांसद तापस पाल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. इश्मत चौथी कांग्रेसी पार्षद हैं, जिन्होंने कांग्रेस से निकल कर तृणमूल का दामन थामा है.

इसके पहले 29 नंबर वार्ड के पार्षद शैलेश राय, 35 नंबर के पार्षद विनय सिंह, 19 नंबर की मौसमी घोष कांग्रेस से विजयी होकर तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. इश्मत आरा ही एक मात्र कांग्रेसी पार्षद बची हुई थीं, लेकिन वह भी रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गयीं. अब निगम के कुल 50 वार्डो में 46 वार्ड तृणमूल के कब्जे में हो गये हैं. बाकी चार वार्डो में दो पार्षद भाजपा व दो माकपा के बचे हैं.

मालूम रहे कि निगम चुनाव में वार्ड नंबर 20 से इश्मत आरा कांग्रेस की सीट पर खड़ी हुई थीं. सियासी जंग में पहली बार कदम रखनेवालीं इश्मत ने तृणमूल उम्मीदवार नगमा खातून को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था. कांग्रेस को छोड़ तृणमूल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर इश्मत ने बताया कि निगम का तृणमूल बोर्ड तरक्की के लिए बेहतरीन काम कर रहा है. साथ ही वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी प्रभावित हैं. वार्ड 20 में भी तरक्की का काम जारी रहे व अवाम को सभी सुविधाएं मिले, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख कर उन्होंने तृणमूल का दामन थामा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें