– निगम में कांग्रेस शून्य पर – इसके पहले शैलेश राय हुए थे शामिल हावड़ा. हावड़ा नगर निगम की इकलौती कांग्रेस पार्षद इसमत आरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. रविवार शाम तृणमूल भवन में इस्मत आरा के हाथों में तृणमूल का झंडा देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती, सांसद तापस पाल सहित अन्य नेता उपस्थित थे. इस्मत दूसरी कांग्रेसी पार्षद हैं, जिन्होंने कांग्रेस से निकल कर तृणमूल का दामन थामा है. इसके पहले 29 नंबर वार्ड के पार्षद शैलेश राय कांग्रेस से विजयी होकर तृणमूल में शामिल हुए थे. इस्मत आरा के शामिल होते ही कुल 50 वार्डों में 46 वार्ड तृणमूल के कब्जे में हो गये हंै. बाकी चार वार्डों में दो पार्षद भाजपा व दो माकपा के बचे हैं. मालूम रहे कि निगम चुनाव में वार्ड नंबर 20 से इस्मत आरा कांग्रेस की सीट पर खड़ी हुई थीं. सियासी जंग में पहली बार कदम रखनेवालीं इसमत ने तृणमूल उम्मीदवार नगमा खातून को शिकस्त देकर सबको चौंका दिया था. कांग्रेस को छोड़ तृणमूल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर इस्मत ने बताया कि निगम का तृणमूल बोर्ड तरक्की के लिए बेहतरीन काम कर रहा है. साथ ही वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से काफी प्रभावित हैं. वार्ड 20 में भी तरक्की का काम जारी रहे व अवाम को सभी सुविधाएं मिले, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रख कर उन्होंने तृणमूल का दामन थामा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांग्रेस पार्षद इस्मत आरा तृणमूल में शामिल(फो 4)
– निगम में कांग्रेस शून्य पर – इसके पहले शैलेश राय हुए थे शामिल हावड़ा. हावड़ा नगर निगम की इकलौती कांग्रेस पार्षद इसमत आरा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. रविवार शाम तृणमूल भवन में इस्मत आरा के हाथों में तृणमूल का झंडा देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री अरूप राय, मेयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement