18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशनरी स्कूल आज रहेंगे बंद

कोलकाता: क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाइस्कूल में तोड़फोड़ व प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को राज्य के 700 मिशनरी स्कूलों सहित करीब एक हजार स्कूल बंद रहेंगे. महानगर में इस दिन बंद रहने वाले स्कूलों में ला मार्टिनियर फॉर गल्र्स व फॉर ब्वायज, सेंट जेम्स स्कूल, प्रैट मेमोरियल, सेंट थामस स्कूल, लोरेटो हाउस, सेंट […]

कोलकाता: क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाइस्कूल में तोड़फोड़ व प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को राज्य के 700 मिशनरी स्कूलों सहित करीब एक हजार स्कूल बंद रहेंगे.

महानगर में इस दिन बंद रहने वाले स्कूलों में ला मार्टिनियर फॉर गल्र्स व फॉर ब्वायज, सेंट जेम्स स्कूल, प्रैट मेमोरियल, सेंट थामस स्कूल, लोरेटो हाउस, सेंट जांस डायॅसीजन गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, कलकत्ता गल्र्स व कलकत्ता ब्वायज, क्वीन ऑफ द मिशन, कारमेल कॉनवेंट वेललैंड गोल्डस्मिथ शामिल हैं. कुछ अन्य निजी स्कूलों ने भी 12 सितंबर की घटना के विरोध में व स्कूलों में सुरक्षा मजबूत करने की मांग पर स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. इनमें हेरिटेज, फ्यूचर फाउंडेशन आदि शामिल हैं.

राम मोहन मिशन, दिल्ली पब्लिक स्कूल (मेगासिटी व न्यू टाउन) सेंट्रल मॉडर्न स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा सेंट जेवियर्स, स्काटिश चर्च, सेंट पॉल, लोरेटो, विमेन क्रिश्चियन व श्रीरामपुर कॉलेज ने संस्थान बंद रखने का फैसला किया है. गुरुवार को बस मालिकों की हड़ताल के कारण भी शिक्षण संस्थानों पर प्रभाव पड़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें