17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरहाद के कार्यालय में 10 मिनट तक बैठे रहे सिलीगुड़ी के मेयर. मेयर से नहीं मिले मंत्री

कोलकाता: राज्य की वर्तमान सरकार उत्तर बंगाल के विकास के लिए हमेशा ही तत्परता दिखाती है. लेकिन बुधवार को एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो राज्य सरकार की दोहरी नीति को उजागर करता है. बुधवार को सिलीगुड़ी के नव निर्वाचित मेयर व राज्य के पूर्व शहरी विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य राज्य के शहरी विकास […]

कोलकाता: राज्य की वर्तमान सरकार उत्तर बंगाल के विकास के लिए हमेशा ही तत्परता दिखाती है. लेकिन बुधवार को एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो राज्य सरकार की दोहरी नीति को उजागर करता है. बुधवार को सिलीगुड़ी के नव निर्वाचित मेयर व राज्य के पूर्व शहरी विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम से मिलने पहुंचे थे. लेकिन मंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.

श्री भट्टाचार्य को नगरपालिका विभाग के सचिव ने 10 मिनट तक बाहर बैठा कर रखा और फिर बाद में यह बोल दिया कि मंत्री साहब काफी व्यस्त हैं, उनके पास मिलने का समय नहीं है. गौरतलब है कि सिलीगुड़ी के मेयर का पदभार संभालने के बाद वह पहली बार शहरी विकास मंत्री से मिलने आये थे और उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम के क्षेत्र की योजनाओं के लिए रिपोर्ट भी सौंपनेवाले थे.

वहां से निकलते वक्त सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि यह उनके लिए काफी बुरा अनुभव रहा है. राज्य के विकास में राजनीति नहीं करने का नारा लगानेवाले नेताओं ने आज साबित कर दिया कि वह इस बात को कितना मानते हैं. इससे पहले वह भी शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस प्रकार की घटना पहले कभी नहीं हुई.
गौरतलब है कि शहरी विकास के अलावा सिलीगुड़ी के मेयर ने राज्य के पंचायत व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी से भी मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने भी मिलने से इनकार कर दिया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में अब किस प्रकार की राजनीति शुरू हुई है कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता व मंत्री अन्य पार्टी के नेताओं से मिलना ही नहीं चाहते.
इस संबंध में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि सिलीगुड़ी के मेयर ने पहले ही मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने उसी समय उन्हें बता दिया था कि वह विधानसभा में व्यस्त रहेंगे, जिसकी वजह से वह उनसे नहीं मिल पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें