25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल में छुपा कर ज्वेलरी दुकानों से ले भागता था गहने

कोलकाता. ज्वेलरी की दुकान में जाकर ज्वेलरी देखने के बहाने मोबाइल में छुपा कर दुकानों से जेवरात ले भागने वाले एक चोर को लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद शेरू (26) है. वह उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ का रहनेवाला है. तालतल्ला व इंटाली थाने में […]

कोलकाता. ज्वेलरी की दुकान में जाकर ज्वेलरी देखने के बहाने मोबाइल में छुपा कर दुकानों से जेवरात ले भागने वाले एक चोर को लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद शेरू (26) है. वह उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ का रहनेवाला है. तालतल्ला व इंटाली थाने में दर्ज दो मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. एक ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी का फोटो कैद होने के बाद उसी के आधार पर पुलिस मोहम्मद शेरू तक पहुंची. गिरफ्तार आरोपी को बैंकशॉल कोर्ट में पेश करने पर उसे 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
ज्वेलरी की दुकानों से कैसे उड़ाता था गहने
पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में मोहम्मद शेरू ने बताया कि ज्वेलरी की दुकानों में सोने की अंगूठी व चेन खरीदने के नाम पर वह दुकानदारों से विभिन्न डिजाइन का चेन व अंगूठी निकलवाता था. इसी बीच मौका देखते ही मोबाइल में बात करने के बहाने वह मोबाइल और हथेली के बीच में चेन व अंगूठी छिपा लेता था. इसके बाद पसंद नहीं होने का बहाना बना कर वह ज्वेलरी दुकानों से बाहर निकल जाया करता था. इसी तरह से इंटाली के मोचीबाजार इलाके में स्थित एक ज्वेलरी दुकान से उसने जेवरात चुराये थे. इसके बाद तालतल्ला इलाके के अलीमुद्दीन स्ट्रीट में स्थित एक ज्वेलरी दुकान से इसी तरीके से सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया. दोनों मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद से पुलिस इस तरह के मामले से जुड़े आरोपी की तलाश कर रही थी. दोनों में से एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तसवीर पुलिस को जांच के दौरान मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के आभूषण खरीदने वाला युवक भी गिरफ्त में आया
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शेरू से पूछताछ के आधार पर उससे चोरी के आभूषण खरीदने वाले अशोक कुमार सेठ नामक युवक तक पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद सोदपुर से उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. अब तक मोहम्मद शेरू ने जितने भी गहने चुराये थे, वह अशोक के पास से बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस का कहना है कि इसके पहले भी शेरू को आनंदपुर थाने की पुलिस इसी तरह के चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी. इस घटना में मिले सीसीटीवी फुटेज में उसकी तसवीर मिलने के बाद ही पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें