हावड़ा : अपने शिष्यों की तसवीर खींच कर उसे अपनी अविवाहित बेटी की तसवीर के साथ सुपर कंपोज (दोनों फोटो को जोड़ना) कर छात्रों को ब्लैकमेल करने का आरोप एक फुटबॉल कोच पर लगा है. आरोपी कोच का नाम देबू पाल है.
देबू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, देबू पाल फुटबॉल कोच के साथ रेलवे कर्मचारी है. वह इलाके के फुटबॉल खिलाड़ियों का कोच है.
आरोप है कि वह अपनी अविवाहित बेटी का विवाहित रूप में फोटो खिंचवा कर उस फोटो को अपने खिलाड़ी के फोटो के साथ सुपर कंपोज (दोनों फोटो को जोड़ना) करता था. उस फोटो को दिखा कर अपने खिलाड़ियों को ब्लैकमेल करने का आरोप कोच पर है. बताया जाता है कि अपने भांजे की स्टूडियो की दुकान पर वह तसवीर को जोड़ने का काम करता था.
सोमवार को उसने एक छात्र को घर पर बुला कर उसकी तसवीर ली. छात्र ने इसका विरोध किया. उसने अपने माता–पिता को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी बेंटरा थाना को दी गयी. पुलिस ने आरोपी को उसके भांजे की स्टूडियो से हिरासत में लिया है.