श्री सिन्हा ने ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पंचायत चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री हमेशा ठंड के मौसम में चुनाव कराना चाहती हैं.
नगरपालिका चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री नवंबर व दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव कराने के बारे में जिक्र कर रही थीं. इससे साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से डर रही हैं, क्योंकि जनता अब इस सरकार को गिराना चाहती है.