-बोले केंद्रीय युवा विकास व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवालकोलकाता. महानगर के राजारहाट स्थित नजरूल तीर्थ ऑडिटोरियम में भारत-बांग्लादेश-कोरिया की ओर से आयोजितसांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय युवा विकास व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवाल ने ताइक्वांडों को स्कूली शिक्षा के पाठयक्रम में शामिल करने का विचार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई राज्यों में केंद्रीय विद्यालयों, एनसीसी, पुलिस, सेना और भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अलावा कई केंद्रीय संस्थानों में इस खेल को स्थान दिया गया है. भारत में अभी खेल संस्कृति का विकास नहीं हुआ है. स्वयं भी खिलाड़ी रहने की वजह से वे खेलों के महत्व को समझते हैं. केंद्र सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है. ओलिंपिक खेलों में ताइक्वांडो को शामिल करने की वजह से इस खेल का महत्व काफी अधिक है. इस अवसर पर कोरिया से आये ताइक्वांडो टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रतिनिधिमंडल में वर्ल्ड ताइक्वांडों फेडरेशन के अध्यक्ष पार्क युन कुक, चेयरमैन किम कियोंग डक, कोरिया नेशनल काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स के निदेशक ग्योंगगिडो के साथ हॉलीवुड स्टार, ओलिंपिक विजेता और ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम से सम्मानित फ्रेड नजम, कोरियन नेशनल ताइक्वांडो टीम के प्रशिक्षक प्रदीप्त कुमार राय समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
Advertisement
ताइक्वांडो को स्कूली शिक्षा में शामिल किया जायेगा
-बोले केंद्रीय युवा विकास व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवालकोलकाता. महानगर के राजारहाट स्थित नजरूल तीर्थ ऑडिटोरियम में भारत-बांग्लादेश-कोरिया की ओर से आयोजितसांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय युवा विकास व खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्वानंद सोनोवाल ने ताइक्वांडों को स्कूली शिक्षा के पाठयक्रम में शामिल करने का विचार व्यक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement