-राज्य सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठककोलकाता : पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए राज्य के बांकुड़ा जिले से कम से कम 25,000 इलेक्ट्रॉनिक विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि विस्फोटक कोलकाता से लगभग 200 किमी दूर बांकुड़ा जिले के गंगा जल घाटी इलाके में एक लावारिस स्पोर्ट्स वाहन (एसयूवी) से बरामद किये गये. इसके बाद बुधवार को राज्य सचिवालय में गृह सचिव बासुदेव बनर्जी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक हुई और बैठक के बाद गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जंगलमहल क्षेत्र के तीन जिले पश्चिम मेदिनीपुर, पुरूलिया व बांकुड़ा में सतर्कता जारी कर दी गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि बंगाल में फिर से माओवाद सक्रिय होने लगे हैं. पिछले दिनों माओवादी नेता छत्रधर महतो पर देशद्रोह का आरोपी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है. इसके बाद माओवादी संगठनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी भी दी है. इस संबंध में बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार नीलकांतम ने बताया कि जिला पुलिस ने 25,000 इलेक्ट्रॉनिक विस्फोटक जब्त किये हैं. इन पर लगे लेबलों के हिसाब से इनका निर्माण आंध्र प्रदेश की एक कंपनी में हुआ है और इन्हें बिना किसी दस्तावेज के यहां लाया गया था. उन्होंने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ये विस्फोटक यहां किसी अवैध काम के लिए लाये गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जंगलमहल के जिलों में सतर्कता जारी
-राज्य सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठककोलकाता : पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए राज्य के बांकुड़ा जिले से कम से कम 25,000 इलेक्ट्रॉनिक विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि विस्फोटक कोलकाता से लगभग 200 किमी दूर बांकुड़ा जिले के गंगा जल घाटी इलाके में एक लावारिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement