कोलकाता/ नयी दिल्ली. आइसीएसइ की कक्षा 10 और आइएससी की कक्षा 12 के सोमवार को घोषित नतीजों में कोलकाता के छात्रों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. दसवीं की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं. इनमें कोलकाता के सौगत चौधरी, मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन और तेजन पपन साहू […]
कोलकाता/ नयी दिल्ली. आइसीएसइ की कक्षा 10 और आइएससी की कक्षा 12 के सोमवार को घोषित नतीजों में कोलकाता के छात्रों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है. दसवीं की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं. इनमें कोलकाता के सौगत चौधरी, मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन और तेजन पपन साहू शामिल हैं.
इन सभी ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. दूसरी तरफ कक्षा 12 की परीक्षा में कोलकाता के अर्क चटर्जी ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश भर में पहला स्थान हासिल किया. अर्क विवेकानंद मिशनरी स्कूल, जोका, कोलकाता के छात्र हैं. आइएससी में 99.50 फीसदी (398) अंक हासिल कर चार छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. दूसरा स्थान हासिल करने वालों में तीन लड़कियां हैं. इनमें एक लड़की भी कोलकाता की है, जबकि कोलकाता के ही रौनक अग्रवाल को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं आइसीएसइ में सौगत के अलावा मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन और नवी मुंबई के तेजन तपन साहू को भी पहला स्थान मिला है.
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. आइसीएसइ की कक्षा 10 की परीक्षा में 98.49 परीक्षार्थी और आइएससी के कक्षा 12 की परीक्षा में 96.28 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. कक्षा 10 में लड़कियों के परिणाम आंशिक रूप से लड़कों की तुलना में बेहतर रहे हैं. इस परीक्षा में 98.95 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों के सफल होने का प्रतिशत 98.12 रहा. कक्षा 12 में यह अंतर दो फीसदी से ज्यादा का है. यहां लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 97.49 रहा है जबकि 95.27 फीसदी लड़के ही सफल रहे हैं. दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. यहां कक्षा 10 में 99.66 फीसदी और कक्षा 12 में 99.08 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी.