29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत (फो)

हावड़ा. अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं ने लगातार 16वें साल सफलता का परचम लहराया. छात्राओं ने आइसीएसइ की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. परीक्षा में 246 छात्राओं ने हिस्सा लिया और सभी सफल हुईं. कई छात्राओं ने तो अंग्रेजी, कम्प्यूटर साइंस और हिन्दी में 90 से ज्यादा अंक हासिल किये हैं. विद्यालय के […]

हावड़ा. अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं ने लगातार 16वें साल सफलता का परचम लहराया. छात्राओं ने आइसीएसइ की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की. परीक्षा में 246 छात्राओं ने हिस्सा लिया और सभी सफल हुईं. कई छात्राओं ने तो अंग्रेजी, कम्प्यूटर साइंस और हिन्दी में 90 से ज्यादा अंक हासिल किये हैं. विद्यालय के प्रिंसिपल सरोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आइसीएससी में श्रेयसी कुंडु 97.4 फीसदी अंक पाकर प्रथम रही, जबकि अलीशा पाल व शतविसा चटर्जी ने 96.60 फीसदी अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. हर्षिता भट्टड़, देवांजना बंदोपाध्याय व ऐशमी करार 96.2 फीसदी अंक से तीसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह आइएससी में विद्यालय की 187 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें साइंस की 40, आर्ट्स की 10 और कॉमर्स की 137 छात्राएं हैं. इनमें कॉमर्स में श्रद्धा जैन व निकिता खरकिया 97 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान पर रही, जबकि जया अग्रवाल व कमोदिनी भरतिया ने 96.50 फीसदी पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. शिखा कपूर 96.25 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. साइंस में वैशाली लड्ढा 97.4 फीसदी अंक पाकर प्रथम, अंजली साव 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे व राधिका मोहता 95.75 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. आर्ट्स में श्वेता चौरसिया 91 फीसदी, निकिता शर्मा 87.5 फीसदी व सुलगना दे 87.25 फीसदी अंकों के साथ क्र मश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं. विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष बासुदेव टिकमानी ने बताया कि हर वर्ष परिणाम बेहतर से बेहतर हो रहा है. उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल एसके श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापिकाआंे द्वारा सम्पूर्ण निष्ठा के साथ अध्यापन और छात्राओं की कड़ी मेहनत और लगन को इस परिणाम का श्रेय दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें